Step into an infinite world of stories
मुंबई का मशहूर बिजनेसमैन, और SR ग्रुप्स का मालिक साहिल धनराज गिल आज अपनी लाड़ली बहन रूही को शॉपिंग कराने मॉल पहुंचा है। साहिल के लिए इस दुनिया में रूही ही सब कुछ है क्यूंकि इन दोनों के माँ बाप की मौत बचपन में ही हो गयी थी, तबसे रूही को साहिल ने ही प्यार से बड़ा किया है। साहिल के ज़िन्दगी में दो ही मक़सद है , एक रूही की देखभाल करना और अपने माता पिता की मौत का बदला लेना। आज मॉल में साहिल के साथ कुछ अजब हुआ वह एक लड़की के साथ ट्रायल रूम में फंस गया और उस लड़की का नाम था वेदिका। वेदिका उसे वहां देख कर उस पर चिल्ला रही होती है मगर साहिल उसकी खूबसूरती को देख कर मंत्र मुग्द हो कर खड़ा रहता है मगर वेदिका वहां से चली जाती है , पर उसको जरा भी एहसास नहीं था की किस्मत उसको साहिल के सामने फिर ला खड़ा करने वाली है। क्या होगा जब किस्मत इन दोनों को आपस में फिरसे टकराएगी , प्यार का फूल खिलेगा या नफरत की बारिश होगी?
© 2023 Pratilipi FM (Audiobook): 9789357766166
Release date
Audiobook: 6 August 2023
English
India