Step into an infinite world of stories
अन्वेषा पहली बार फ्लाइट में जा रही थी, तभी अचानक उसका मोबाइल गिर जाता है जिसे उठाने के लिए वो सीट बेल्ट को अनलॉक करने की कोशिश कर रही थी. उसी वक़्त एक बड़ा बिजनेस टाइकून, जो दूसरी सीट पर बैठा था उसकी सीट बेल्ट खोलने में मदद करने लगता है लेकिन गलती से अन्वेषा की कमर पर उसका हाथ चला जाता है. इसके बाद अन्वेषा उस पर चिल्ला पड़ती है....लेकिन अपनी गलती समझने के बाद वह चुपचाप बैठ जाती है...अन्वेषा फ्लाइट लैंड होने के बाद एक होटल में जाती है जहां पाण्डेय नाम का शख्स उसको बताता है कि उसकी जॉब पक्की हो गयी है. उसको बिजनेस टाइकून अनव्य की दादी की देखभाल करनी होगी. अन्वेषा अब अनव्य से मिलने पहुँचती है, लेकिन उसको देख कर उसकी आंखे खुली की खुली रह जाती हैं...अनव्य और कोई नहीं बल्कि वही था जिससे फ्लाइट में अन्वेषा की बहस हुई थी. क्या अन्वेषा को अपने बर्ताव की वजह से नौकरी गवानी पड़ेगी?
© 2023 Pratilipi FM (Audiobook): 9789357766203
Release date
Audiobook: 1 July 2023
English
India