Step into an infinite world of stories
‘मैं तुमसे प्यार करती हूँ क्योंकि तुम मेरे पति हो!’ ‘मैं तुमसे प्यार करता हूँ क्योंकि तुम मेरी पत्नी हो!’ क्या शादी प्यार करने की वजह बन जाती है? क्या ये वजह काफ़ी है दो लोगों के बीच प्यार बने रहने के लिए? इसका जवाब हो सकता है ‘हाँ’ ‘नही’ या ‘शायद’. सच माने तो इसका कोई भी निश्चित जवाब नही है क्योंकि हम सब अपनी जिंदगियों को अलग-अलग सलीके से जीते हैं. इस सुंदर सफ़र में हम कभी गिरते हैं, कभी संभलते हैं और बहुत सी सीखें जुटा कर आगे बढ़ जाते हैं. ये कहानी है स्मृति और अधीर की, जिन्होंने सात जन्म साथ रहने की क़समें तो खा लीं, लेकिन जब प्यार की आज़माइश का वक़्त आया तो सात जन्म क्या, सात दिन भी एक साथ रहना मुश्किल हो गया. तभी एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण दोनों की सोच, और कुछ ही वक्त में दोनों की जिंदगियाँ बदल गईं. सुनिए प्यार से जूझते दो लोगों की कहानी - तुम से ही.
Release date
Audiobook: 19 April 2021
Ebook: 19 April 2021
English
India