Step into an infinite world of stories
यह एक काल्पनिक कहानी है। इसका नायक चम्बल क्षेत्र का एक युवा डाकू सरदार कैलाश है। वह एक अन्य डाकू सरदार की बेटी पार्वती से प्रेम करता है। कैलाश अपने गिरोह के साथ ग्वालियर से मुरैना जाने वाली एक बारात की बस से दूल्हा सहित कुछ लोगों का अपहरण कर बंदी बना लेता है और फिरौती की मांग की जाती है। डाकुओं को पता नहीं चलता कि अपह्त व्यक्तियों मैं एक पुलिस अफसर भी है। वह डाकुओं के चंगुल से छूटकर भाग जाता है। वह पुलिस टीम लेकर लौटता है। इस बीच कैलाश के साथ कुछ ऐसा घटित होता है कि वह सभी अपह्त व्यक्तियों को बिना फिरौती के ही छोड़ देता है। इतना ही नहीं वह खुद को पुलिस के हवाले सौंप देता है। ऐसा क्या हुआ जिसने कैलाश का हृदय परिवर्तन कर दिया। जानने के लिए सुनें लुटेरों का टीला चम्बल।
Release date
Audiobook: 15 November 2023
English
India