Step into an infinite world of stories
एक अमीर व्यापारी, एक बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर, भारत का मोस्ट वांटेड आदमी बन गया है. बस एक ही समस्या है - वह ग़ायब हो गया है, उसका कहीं भी पता नहीं लग पा रहा है. लोगों ने उसे अपने अपार्टमेंट में जाते देखा है लेकिन किसी ने उसे बाहर आते नहीं देखा! क्या उसने किसी दूर देश में चुपके से भाग कर अधिकारियों को धोखा दे दिया है? या वह मर चुका है? वर्षों बाद जब कोई भी इस रहस्य को सुलझाने में कामयाब नहीं होता, हमारा डिटेक्टिव गिरि इस गुत्थी का तोड़ निकालने का चैलेंज उठा लेता है. हालांकि, यह पूरी जांच सिर्फ़ एक आश्चर्यजनक निष्कर्ष की ओर इशारा करती है... हो सकता है कि कॉनमैन ने जेल से बचने के लिए समय पर यात्रा की हो! डिटेक्टिव गिरी जानता है कि यह मामला आसान नहीं होगा, लेकिन कौन कहता है कि डिटेक्टिव गिरी को यह आसान लगता है!
Release date
Audiobook: 4 July 2022
English
India