Step into an infinite world of stories
5
Religion & Spirituality
संतुलित जीवन का राज़
एक सर्वेक्षण में जब लोगों से यह पूछा गया कि वे अहंकारी जीवन जीना चाहेंगे या गौरवशाली? तब 98 प्रतिशत लोगों ने गौरवशाली जीवन जीने का चुनाव किया। इसके बावजूद अकसर लोग इसमें खुद को असफल होते हुए देखते हैं। यह पुस्तक हमारे सामने गौरवशाली जीवन के रहस्य खोलती है। इस पुस्तक में हम जानेंगे-
- गौरवशाली जीवन क्या है?
- ऐसा जीवन जीने में हम असफल क्यों हो जाते हैं?
- वे सूक्ष्म गुण कौन से हैं, जो हमारे जीवन कोे गौरवशाली बनाते हैं?
- वे कौन सी चीज़ें हैं, जो हमें गौरवशाली जीवन से दूर ले जा सकती हैं?
- किन बातों का संतुलन हमारे जीवन को सफल बना सकता है?
- दूसरों का जीवन गौरवशाली बनाने के लिए हम उनकी मदत कैसे कर सकते हैं?
इसके अतिरिक्त इस पुस्तक में दो ध्यान पद्धतियाँ भी दी गई हैं, जो कठिन परिस्थितियों में हमें स्थिर और अचल रहने में मदत करती हैं।
आइए, इस पुस्तक के साथ हम गौरवशाली जीवन जीने की ओर अपना पहला कदम उठाएँ।
Release date
Audiobook: 11 May 2020
English
India