Step into an infinite world of stories
5
Religion & Spirituality
विश्वास प्रकट हो
तेरा लक्ष्य जानने के लिए विश्वास की शक्ति को पहचानना ज़रूरी है। अगर इंसान को अपने जीवन का लक्ष्य पता हो तो वह अपने अंदर दबे हुए प्रेम और विश्वास को प्रकट करेगा। जो लोग पहाड़ियों, मंदिरों, झरनों तथा नदियों के तट पर जाकर मन्नतें माँगते हैं, उनके जीवन में बहुत से चमत्कार होते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि उनके अंदर विश्वास की शक्ति प्रकट होती है। यह शक्ति हरेक के अंदर छिपी है। इसी शक्ति को बाहर लाने में यह पुस्तक आपको सहयोग करेगी।
अतः अपने अंदर के विश्वास को प्रकट करें ताकि आपके जीवन में भी चमत्कार होने शुरू हो जाएँ। आप जिन बातों पर विश्वास करते हैं, उन्हें ही अपने जीवन में आकर्षित करते हैं। इस ऑडियो बुक में आप निम्नलिखित सारे सवालों के जवाब जानेंगे, जिससे निश्चित ही आपका विश्वास और अधिक मज़बूत हो जाएगा।
1. कर्मात्मा का त्रिकोण - प्रेम, प्रज्ञा और विश्वास आपके लक्ष्य में कैसे सहयोग करता है?
2. हर बात में हमारा विश्वास पचास प्रतिशत से ऊपर क्यों होना चाहिए?
3. उलटा विश्वास किसे कहा गया है?
4. कैसे कोई अटूट विश्वास से बड़ी से बड़ी बीमारी से भी मुक्त हो जाता है?
5. तीन उलटे विश्वास कौन से हैं?
6. खास फीलिंग क्या है और उसमें कैसे रहें?
Release date
Audiobook: 7 June 2020
English
India