Step into an infinite world of stories
3
Religion & Spirituality
बोझ के नहीं, बोध के फैन बनें
जीवन जीने के दो तरीके हैं- बोझ उठाकर जीवन जीना या बोध (ज्ञान) के साथ जीवन जीना। लोग अनजाने में पहले तरह का जीवन ही चुनते हैं। दूसरे तरह का जीवन है और इसका चुनाव करने का विकल्प भी है, यह अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता। आपने कौन सा जीवन चुना है? क्या आप सभी तरह के बोझ से मुक्त जीवन जीना चाहते हैं? ऐसा जीवन जो आपको बोध प्राप्ति के बाद मिलता है? यदि ‘हाँ’ तोे आइए, इस पुस्तक में समझें ः
1. बोझयुक्त जीवन क्या है?
2. कौन से बोझ हैं, जो हर इंसान अनजाने में लेकर घूम रहा है?
3. क्या हर तरह के बोझ से मुक्ति संभव है?
4. अगर यह संभव है तो इंसान अब तक ऐसा जीवन क्यों नहीं जी पा रहा है?
5. कौन सा बोध हमें उच्चतम अवस्था की तरफ ले जा सकता है?
6. इस बोध प्राप्ति के लिए हमें कौन सी शक्ति अर्जित करनी है और कौन सी बाधाओं को पार करना है?
साथ ही इस पुस्तक में हम हर डर से मुक्ति का मंत्र जानेंगे। एक ध्यान पद्धति के साथ-साथ कुछ तकनीकें सीखेंगे, जिनसे हमारी सारी समस्याएँ समाप्त हो जाएँगी। असली बोध प्राप्ति के संकेत के साथ आप यह भी जानेंगे कि इंसान का असली धर्म क्या है।
अब तक आपने बोझ के फैन बनकर जीवन जीया, अब बोध के फैन बनकर जीवन की नई शुरुआत करें।
Release date
Audiobook: 8 June 2020
English
India