Step into an infinite world of stories
4.4
Biographies
भारतीय क्रिकेट टीम में महेन्द्र सिंह धोनी को एक अभूतपूर्व कप्तान के तौर पर हमेशा याद रखा जाएगा. जब उनका बल्ला चलता था तो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा जाता था. वे करोड़ों हिन्दुस्तानियों की उम्मीदों के कप्तान थे. भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की अगर कोई लिस्ट बनाई जाए तो उसमें धोनी सबसे ऊपर रहेंगे. दुनिया के क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई खिलाड़ी विकेट के पीछे जितनी मजबूती से खड़ा हो उतनी ही मजबूती से वो विकेट के आगे बल्लेबाजी करता हो. कप्तानी में भी धोनी लाजवाब थे. क्रिकेट की दुनिया में 'मिस्टर कूल' और "माही' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे शहर से क्रिकेट की दुनिया में आए, जहाँ से पहले कोई नहीं आया था. उनके क्रिकेट का सफर किसी फेयरी टेल की तरह है.
Release date
Audiobook: 27 October 2021
English
India