Step into an infinite world of stories
3
Biographies
जो बाइडेन आखिरकार अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं. वे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति हैं. इसके साथ ही वो इस पद को संभालने वाले आज तक के सबसे उम्रदराज नेता हैं. उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनाव में अब तक सर्वाधिक वोट पाने वाले नेता के रूप में जाना जाएगा. उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि वोटों के मामले में वे बराक ओबामा से भी आगे निकल गए. ये एक पूर्व वाइस प्रेसिडेंट के लिए बड़ी बात थी जिसका राजनीतिक करियर तकरीबन खत्म मान लिया गया था. वाशिंगटन की रसूखदार टोली का हिस्सा रहे जो बाइडेन की ज़िन्दगी त्रासदियों से भरी रही लेकिन उन्होंने हिम्मत कभी नहीं हारी. पुरानी कारों और आइसक्रीम के शौकीन जो बाइडेन की खास बात ये है कि विदेश नीति पर उनकी जबरदस्त पकड़ है. वे अपने दोस्त और दुश्मनों को पहचानते हैं और पुराने रिश्ते निभाना जानते हैं. उनका मानना है कि ट्रंप अमेरिका के हितों का काफी नुकसान कर चुके हैं. और वे इन फैसलों को उलट कर रहेंगे. लेकिन भारत की नज़र बाइडेन की चीन नीति पर रहेगी क्योंकि चीन पर ट्रंप की नीति को उलटने का मतलब है भारत के लिए नई मुश्किलें खड़ी होना. अब देखना है कि अंकल सैम करते क्या हैं?
Release date
Ebook: 29 January 2021
English
India