Step into an infinite world of stories
4.3
3 of 10
Fantasy & SciFi
आसमान से गिरती लाशें- हेनरी और मोंटी अंधेरे में,अजीबोगरीब प्लेन और काली परछाईयों से छिपने की कोशिश करते हैं. वे दोनों भूख-प्यास से बेहाल हैं. खुले मैदान में बैठी मोंटी बार-बार जमीन पर एक symbol बनाती है. लेकिन वो खुद नहीं जानती कि इसका क्या मतलब है. मोंटी बाद में उस symbol को रीयल में देखकर चौंक जाती है. उसी दौरान उन्हें कुछ काले प्लेन नज़र आते हैं जो सफेद प्लेन पर हमला करते हैं. लंबे समय तक युद्ध चलने के बाद उन काले प्लेनों से एलियन जैसे दिखने वाले बदबूदार जीवों के लाशों की बारिश होती है. वो उनसे बचते हुए एक मिलट्री एयर क्राफ्ट के मलबे में पहुंचते हैं. वहाँ मोंटी की नज़र बड़े आकार के चूहे जैसै जानवरों पर पड़ती है जिनके शरीर पर बाल नहीं थे. उनके कान बड़े-बड़े थे और उनकी पीली आँखें चमक रही थीं. उन्हें देख मोंटी की चीख निकल जाती है.
Translators: Mrityunjay Tripathi
Release date
Audiobook: 12 October 2020
Ebook: 12 October 2020
English
India