Step into an infinite world of stories
3
Biographies
मन अंदर... महावीर
हृदय को छू लेनेवाली सरश्री की दिव्य वाणी में "भगवान महावीर" यह ऑडियो बुक बनाई गई है। इसमें सरश्री द्वारा, नए शब्दों में भगवान महावीर की जीवनी और शिक्षाओं का बहुत ही सरल भाषा में वर्णन किया गया है। आपसे निवेदन है कि नए शब्दों में न उलझकर, शब्दों के अंदर छिपेतत्त्व को देखें और मन पर जीत प्राप्त करने का महत्त्व जानकर, आत्मसाक्षात्कार की महायात्रा आरंभ करें।
महावीर कौन? कोई महाबली हो तो क्या उसे महावीर कहा जाए...? कोई हिमालय पर्वत चढ़ता है तो क्या उसे महावीर कहा जाए...? कोई चाँद पर गया हो तो क्या उसे महावीर कहा जाए...? नहीं! महावीर वह, जिसका मन अंदर स्थापित
हो गया है। जिन्होंने मन पर काम किया है, वे जानते हैं कि मन को अंदर लगाना वीरता का कार्य है। मन को अंदर टिकाने की कोशिश की तो मन यहाँ-वहाँ भागने लगता है। जिस प्रकार जंगली हाथी को प्रशिक्षण देने के लिए भरपूर बल की आवश्यकता पड़ती है, उसी प्रकार मन को वश में करने के लिए समझ के अंकुश की आवश्यकता पड़ती है।
भगवान महावीर ने लोगों को अंतिम सत्य तक पहुँचाया। साथ ही "तप, अहिंसा एवं साधना" से मन को अहिंसक बनाने का मार्ग बताया। इस ऑडियो बुक में आप जानेंगे :
* भगवान महावीर कैसे बनें 24 वे तीर्थंकर
* मन पर जीत कैसे प्राप्त करें
* भगवान महावीर का क्रांतिकारी दृष्टिकोण
* सूक्ष्म हिंसा से मुक्ति
* भगवान महावीर की प्रमुख शिक्षाएँ
Release date
Audiobook: 26 December 2020
English
India