Step into an infinite world of stories
5
Biographies
अग्निशिखा सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज की छवि मेरे मानस पटल पर सामाजिक और राजनीति सरोकारों में सामंजस्य बिठाने और दोनों को संभालने वाली एक आदर्श महिला के रूप में दर्ज हो गई। वस्तुतः उनके व्यक्तित्व के पीछे की आभा और भी उज्जवल हो गई। बाद में जैसे-जैसे मुझे सुषमा जी के साथ काम करने और उनका सानिध्य मिलता गया, उनके साथ मेरी निकटता बढ़ती गई, वैसे-वैसे मेरे मन में उनके प्रति सम्मान दोगुना होता गया। मेरी तरह अनगिनत लोग उनके व्यक्तित्व से प्रभावित थे। मुझे उनके बारे में जानने की उत्सुकता थी, मैं उनके बारे में लिखना चाहती थी; लेकिन उनका व्यक्तित्व इतना असाधारण था कि उसे सरल और स्पष्ट शब्दों में व्यक्त करना और उनके विराट व्यक्तित्व को इस छोटी सी पुस्तक में समेटना सचमुच बहुत जोखिम भरा और कठिन कार्य था। स्वाभाविक रूप से, इस किताब में सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व के सभी पहलुओं और घटनाओं का विस्तृत विवरण शामिल नहीं है। हालांकि, कुछ सीमाओं के साथ, इस पुस्तक के माध्यम से उस महान व्यक्तित्व के ओजस्वी दृष्टिकोण को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का मैंने एक ईमानदार प्रयास किया है। मुझे आपके लिए 'अग्निशिखा-सुषमा स्वराज' पुस्तक लाते हुए अपार खुशी की अनुभूति हो रही है।
समाज सुधार का लक्ष्य लेकर राजनीति में आने वाली आंदोलनरत महिलाओं को सादर समर्पित
© 2025 Zankar (Audiobook): 9789364382052
Translators: Amarjeet Mishra
Release date
Audiobook: 12 February 2025
English
India