ये सदियों से सुनी-सुनाई जानेवाली सबकी प्रिय राम कथा है जिसे नये कलेवर में लाया गया है. इसमें राम के जन्म से लेकर उनके सरयू में जल समाधि लेने तक की कहानी को बड़े सरल, सहज और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है. बच्चे, किशोर और युवा सभी इस रामकथा का आनंद उठा सकते हैं. इस राम कथा का मूल आधार वाल्मीकि रामायण है लेकिन इसके अलावा इसमें कई कहानियां रंगनाथ रामायण, आध्यात्म रामायण, असमिया रामायण, भावार्थ रामायण, उत्तर रामायण जैसी तमाम रामायणों से लगी गई हैं. जिसमें कई कथाएं और उपकथाएं हैं. इस कथा में ढेरों पात्र हैं और हर पात्र की अपनी एक कहानी है. इसमें कई ऐसे प्रसंग हैं जिन्हें तुलसी दास ने भी अपनी 'रामचरित मानस' का हिस्सा नहीं बनाया. रामकथा केवल राम की कहानी नहीं है और ना ही ये राम की रावण पर विजय की कहानी है. ये तो जिन्दगी की एक गाइड बुक है जो हमें एक आदर्श जीवन के बारे में बताती है.
Step into an infinite world of stories
English
India