ये कहानियाँ 1980-1990 के दशक की हैं। नेपाल के पास के एक क़स्बे की। कहानी क्या है एक लड़की के अधूरे प्रेम प्रसंगों की,अतृप्त इच्छाओं की दास्तान हैं। लड़कियों से तब इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती थी कि वे अपने मन के भावों को खुलकर प्रकट करें। उसने किया इसलिए उसने अपने लेखक का नाम दिया लेडी मस्तराम। इसमें एक लड़की की कच्ची उमर की पक्की कहानियाँ हैं। उस ज़माने की जब क़स्बों में प्रेमी मिलन से ज्यादा विरह में जीते थे और मिलने के मौके इतने कम होते थे कि आपस में बातचीत के मौक़े भी कम ही मिल पाते थे, कुछ करना तो दूर की बात थी। ख़ुशक़िस्मत होते थे जिनको चिट्ठी पत्री लिखने का मौका मिल जाता था। किताब में सुमन और मनोज बाबू की प्रेम कहानी ऐसी ही है। दोनों मिलन के मौक़े तलाश करते-करते ही बिछड़ गए। घर-आस-पड़ोस-शहर- उनकी प्रेम कहानी में सब बाधा थे। इन बाधाओं से निपटने में उसने जिस सुविधा का सहारा लिया वही उसके लिए सबसे बड़ी दुविधा बन गई। एक रोमांचक लव-थ्रिलर।
Tags
Step into an infinite world of stories
English
India