Ashish Murder Case S01E01 Shripad Joshi
24 साल के rich और handsome युवक आशीष का बड़ी बेरहमी से मर्डर हो जाता है. उसका कसूर बस इतना है कि उसका कोई कसूर नहीं है. उसकी न किसी से दुश्मनी है और न ही कोई love triangle का मामला है. इस केस को solve करने की ज़िम्मेदारी तेज़-तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर, अभिमन्यु प्रधान को मिलती है. अभिमन्यु इस केस की तह में जाने की जितनी कोशिश करता है, वो उतना ही एक चक्रव्यूह में फंसता चला जाता है. Investigation के दौरान कोई उसे भी जान से मारने की कोशिश करता है. आखिर कौन है आशीष गायतोंडे का क़ातिल और उसने उसे इतनी बेरहमी से क्यों मारा? क्या इंस्पेक्टर, अभिमन्यु प्रधान असली मुजरिम तक पहुँचने में कामयाब हो पायेगा?
Tags
Step into an infinite world of stories
English
India